पुलिस लोहा कारोबारी शंकर रवानी के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन: अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज
Last Updated on July 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। लोहा कारोबारी शंकर रवानी की हत्या के विरोध में गावां में अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज के आक्रोशित लोगों ने हत्या के विरोध में गावां बाजार में कैंडल मार्च निकाला व हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
कहा कि यदि दो दिनों के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया तो चंद्रवंशी समाज के लोग झारखंड में हर जगह चक्का जाम करेगा। मौके पर चंद्रवंशी समाज के लोगों ने पुलिस और राज्य सरकार के विरोध में जम कर नारे बाजी की।
बता दें कि बोकारो में दिनदहाड़े एक लोहा कारोबारी शंकर रवानी की हत्या कर दी गई। सेक्टर-9 में बाइक और कार पर सवार अपराधियों ने लोहा कारोबारी शंकर रवानी की गुरुवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध बताया जाता है नकाबपोश अपने बाइक और कार पर सवार लोग उतरे और अचानक शंकर रवानी पर गोली चला दी जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मौके पर विकास राम उर्फ रंजीत राम, जितेंद्र राम, अकाश कुमार, रामदुलार कुमार, मुकेश राम, राजकुमार राम, गणेश राम, रोहित कुमार एवं दर्जनों चंद्रवंशी समाज के लोग उपस्थित थे।