प्रखंड़ के विभिन्न विद्यालयों में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी
Last Updated on February 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ के विभिन्न विद्यालयों में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी गावां प्रखंड़ के विभिन्न विद्यालयों में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बच्चों ने प्रभात फैरी व रैली निकाली।
शनिवार को गर्ल्स हाई स्कूल गावां समेत अन्य स्कूलों से प्रभात फेरी के माध्यम से स्कूली बच्चों को यह जागरुकता संदेश दिया कि फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएंगे और झारखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाएंगे। साथ ही बच्चों ने यह नारा लगाया कि फाइलेरिया का जोखिम क्यों उठाएं, साल में बस एक बार दवा खाएं।
इस दौरान यह प्रभात फेरी विद्यालय की प्रधानाध्यापकों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के नेतृत्व में स्कूल से निकलकर गावां बाजार का भ्रमण करते हुए वापस स्कूल तक पहुंची। इस संबंध में डॉक्टर कमर ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए यह प्रभात फेरी निकाली गई। ताकि कार्यक्रम के दौरान सभी इसका दवा खाएं और गिरिडीह को फाइलेरिया मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को विद्यालय से बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
मौके पर बीपीएम प्रमोद कुमार बरबवाल, बीटीटी राजदा खातून समेत कई उपस्थित थे।