प्लस टू उच्च विद्यालय पिहरा में प्रारंभ हुआ प्री-बोर्ड की परीक्षा
Last Updated on January 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय पिहरा में दिन बुधवार को कक्षा दशम की प्री बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सभी कक्षाओं में जाकर संचालित परीक्षा का जायजा लिया एवं विधि व्यवस्था को देखा। विद्यालय में प्री-बोर्ड की परीक्षा का कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए मैट्रिक बोर्ड वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक से सफल होने की शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही समिति के सदस्यों ने आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर रूपरेखा भी तैयार किया।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं का प्री-बोर्ड परीक्षा का एग्जाम तंदुरुस्त कर दिया गया है। इससे एग्जाम से विद्यार्थियों को विशेष अनुभव प्राप्त होगा एवं आगामी वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक से सफल हो पाएंगे। विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्री-बोर्ड एग्जाम शांतिपूर्ण वातावरण में लिया गया। आगामी वार्षिक परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित हुए।