गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान के तहत शुरू किया गया कार्यक्रम
Last Updated on May 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान के तहत बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की देखभाल पर चर्चा की गई।
इस दौरान बी.पी.एम प्रमोद बरनवाल ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान के तहत हर महिनें की 9वें दिन को हरेक दूसरे तीसरे महीने में गुणवत्तापूर्ण प्रसव हेतु सभी को प्रसूति विशेषज्ञ चिकित्सा हेतू जांच किया जाएगा। साथ ही सभी प्रकार के जांच जैसे सुगर, बीपी, एचआईवी, ब्लड शुगर, वगैरह आदि कई तरह की सुविधा करवा दी गई है और प्रसव हेतु मल्टी विटामिन की दवाएं भी दी जाएगी।
मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार के अलावा कई एएनएम सहिया दीदी के साथ कई अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।