घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख, माले नेता सकलदेव यादव ने सरकार से की मुआवजे की मांग

0

Last Updated on February 26, 2024 by Gopi Krishna Verma

पीड़ित परिवार को सांत्वना देते माले नेता व अन्य।

गावां। प्रखंड़ अंतर्गत गदर पंचायत के ग्राम खेशनदरो निवासी जयप्रकाश यादव, पिता भोला यादव के घर में बीते रात्रि लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से नगदी समेत घर में रखे समाग्री भी जलकर खाक हो गया। इस संबंध में गृह स्वामी ने आवेदन देकर मुआवजा देने की अपील की है।

इसकी जानकारी मिलते ही भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया एवं सरकार से मुआवजा की मांग की।

उन्होंने कहा की जयप्रकाश यादव के घर में आग लगने से ₹40,000/- नगदी जो महिला समुह से उठ कर लाई थी, एक मोबाईल, चावल, दाल, गेंहू सब जलकर राख हो गया। इनको मिट्टी के दो कमरा वाले कच्चे मकान में रहने में भी परेशानी होती है। पिछले बार भी कई घरों में आग लगी थी जिसपर अभी तक कोई पहल नहीं हुई हैं।

उन्होंने उपायुक्त गिरिडीह, स्थानीय प्रखंड़ विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से मांग किया कि इस पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से सरकारी मुआवजा दिया जाए।

मौके पर संजय यादव, शमशेर आलम, सहदेव साव, शिव मंगल चौधर, बिनोद कुमार यादव, बिजेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, कमलेश यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *