बिजली की समस्या को लेकर संजय यादव ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा को सौंपा ज्ञापन
Last Updated on September 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। केंद्रीय महिला विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी से विधायक उम्मीदवार संजय कुमार यादव ने उन से शिष्टाचार मुलाकात किया। उन्होंने अपने प्रखंड क्षेत्र में बिजली समस्या से अवगत कराते हुए संजय कुमार यादव ने मांग किया कि प्रखंड अंतर्गत गदर पंचायत स्थित पावर प्लांट चालू नहीं रहने के कारण बिजली की समस्या क्षेत्र में बराबर बनी रहती है। उन्होंने लिखित ज्ञापन सौंपते हुए समस्या का समाधान करने करने की मांग की।
सांसद अन्नपूर्णा देवी के द्वारा जल्द-से-जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन भी उन्हें मिला है।
मौके पर शिष्टाचार मुलाकात करने हेतु मनीष यादव मुन्ना यादव गणेश यादव सहित स्थानीय नेता भी उपस्थित थे।