गावां में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा
Last Updated on February 14, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। थाना क्षेत्र के पसनौर, मंझने, बिरने, सेरूआ, सांख, पटना, माल्डा, गदर, खरसान, पिहरा, नीमाडीह समेत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डीपीएस स्कूल, होली पैथ पब्लिक स्कूल और ग्रेसिया पब्लिक स्कूल में सरस्वती मां की पूजा भक्ति, उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

सुबह से ही पूजापंडाल में लाउडस्पीकर के माध्यम से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं मंगलध्वनी गूंजने लगी। शिक्षा संस्थान से लेकर अन्य आयोजन स्थलों में पूजा-अर्चना एवं पुष्पांजलि के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। खासकर छात्र-छात्राओं ने नए वस्त्र धारण कर मां की पूजा की तथा पढ़ाई-लिखाई के लिए मन्नते मांगी तथा नौनिहालों को शिक्षा गुरु के द्वारा हाथ खड़ी के माध्यम से विद्यार्थी बनने का रस्म निभाया गया। इस पर्व को लेकर दिनभर भक्तिमय वातावरण बना रहा।
क्षेत्र में बीतें कई दिनों से माता रानी की पुजा आराधना के लिए क्षेत्र के युवा व्यस्त थे। मां सरस्वती की पूजा को लेकर पुरा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। बुधवार सुबह से ही क्षेत्र में पुजा-आर्चना शुरु हुआ और चार बजे तक पुजा पाठ का कार्यक्रम चला।
