ऑनलाइन हजारी बना कर स्कूल से गायब मिले शिक्षक, स्कूल में लटका था ताला, विभाग के अधिकारी बोले होगी कारवाई
Last Updated on May 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ अंतर्गत उपरैली कहुआई स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय उपरैली कहुआई के शिक्षक ऑनलाइन हजारी बना कर गायब हो गए।
करीब साढ़े नौ बजे स्कूल में ताला लटका हुआ देखा गया और कुछ स्कूल के बच्चे धूप में खेल रहे थे। जब स्कूल के बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिक्षक सात बजे आए और चले गए, स्कूल भी नहीं खोलें।
इस संबंध में जब स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिहरा ऑफिस के काम से आए हैं। जबकि शिक्षा विभाग का कोई ऑफिस पिहरा में नहीं है। उनसे स्कूल बंद होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिक्षक आए और ऑनलाइन हजारी बना कर चले गए। उनसे से जब पूछा गया कि स्कूल में ताला लगा कर स्कूल से सभी शिक्षक गायब हैं, ये कहां तक उचित है तो उन्होंने कहा कि कोई शिक्षक हम से नहीं सुनता है।
उनसे जब पूछा गया कि वे स्कूल टाइम में स्कूल बंद करके कौन सा ऑफिसियल काम कराने पिहरा गए थे तो इनका कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। जिसके बाद बारी-बारी से तीन शिक्षक से गायब होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने अपनी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया सिर्फ बहाने बताए। स्कूल में कुल चार शिक्षक हैं और चारों शिक्षक गायब थे।
इस संबंध में बीईईओ तितुलाल मंडल ने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा जिसके जांच के बाद उचित कारवाई किया जाएगा।