सड़क पर संदेहास्पद स्थिति में युवक का मिला शव, बाइक भी क्षतिग्रस्त
Last Updated on June 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र के तिलैया के पास इमलीटांड़ स्थिति बंगाली बारा से तिलैया जाने वाली मुख्य सड़क पर बलथरवा निवासी हब्बू टुड्डू उम्र 30 पिता छोटू टुड्डू का शव पड़ा हुआ गावां पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार की देर रात की है। शनिवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया है।गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि युक्त युवक की मौत बाइक दुर्घटना में हुआ है। घटना स्थल से उसकी बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है। फिलहाल शव को जब्त कर पोस्टमार्ट के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।