बंगला सोत पुल का गार्डवॉल पहली बारिश में ढहा, ग्रामीणों ने किया विरोध
Last Updated on May 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड़ अंतर्गत बादीडीह पंचायत स्थित बंगला सोत पुल का गार्डवॉल पहली बारिश में ही ढह गया। पुल का निर्माण महज दो माह पूर्व ही संपन्न हुआ था।
ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर सवाल उठाए, कहा कि पुल के दोनों छोर में जैसे-तैसे गार्डवॉल बना दिया गया है, जिसके कारण कल हुई बारिश में ही निर्माण कार्य का पोल खुल गया है। निर्माण कार्य के वक्त ही ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था; लेकिन ठिकेदार ने एक न सुनी थी।
बताया कि पुल के बगल से ही भरोठ मिट्टी उठा कर साइड में लगा दिया और उसके ऊपर बिना मशाला लगाए ही पत्थर को सिर्फ सजा दिया गया है। गार्डवॉल का निर्माण भी अधूरा किया गया है। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए संबंधित ठिकेदार पर कार्रवाई करते हुए जल्द-से-जल्द गार्डवॉल मरम्मत की मांग किया है।
इस पुल से सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है और गार्डवॉल का ढह जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
मौके पर बादीडीह के उपमुखिया समेत कई ग्रामीणों ने विरोध जताया है और जल्द-से-जल्द मरम्मत कि मांग की है।