अयोध्या से आए अक्षत कलश का भव्य तरीके से किया गया वितरण
Last Updated on January 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। अयोध्या से आये अक्षत कलश का भ्रमण कार्यक्रम गावां प्रखंड के मंझने में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस दौरान बाजे गाजे व ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाली गई।
बात दें की इस आयोजन में कई महिलाएं भी शामिल हुई। श्री राम के जयकारों के साथ से पुरा मंझने पंचायत का भ्रमण किया गया। वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड़ अध्यक्ष भगवान दास बरनवाल ने लोगों से अपील किया कि 22 जनवरी को घर घर में दीपोत्सव करने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई युवकों ने सराहनीय योगदान दिया।