नाली निर्माण में हुए भ्रष्टाचार एवं नाली निर्माण प्रारंभ हेतु जांच कमेटी ने लिया एक्शन
Last Updated on August 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित मानपुर चौक से पिहरा बाजार तक 15वीं वित्त योजना से नाली निर्माण करवाया गया था। जिसमें बरगद पेड़ से लेकर साहू समाज तक नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया।
कुछ महीनो में नाली टूट गई इसके बाद राजमणि पांडेय, पप्पू यादव और मृत्युंजय कुमार प्रजापति सहित वहां के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया एवं नाली की समस्या से विभागीय पदाधिकारी को अवगत करवाया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी का गठन किया इसके बाद सोमवार को जांच कमेटी के द्वारा 15 वीं वित्त योजना से निर्माण हुए नाली निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच की गई। मुख्य रूप से जांच कमेटी में प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रदीप राम, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार, कनीय अभियंता सह जल स्वच्छता विभाग जितेंद्र कुशवाहा, 15वीं वित्त योजना आयोग रिजवान अंसारी, नाली में हुए अनियमितता का जांच किया एवं सड़क के दूसरे तरफ से नाली निर्माण करने हेतु नाली और सड़क का मापी भी किया।
इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि नाली निर्माण में अनियमितता देखा गया है विभाग को अवगत करवाया जाएगा एवं न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर राजमणि पांडे, युवा समाजसेवी पप्पू यादव, राहुल कुमार सौरभ कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।