गावां में झामुमो का स्थापना दिवस को लेकर हुई बैठक संपन्न
Last Updated on February 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
4 मार्च को गिरिडीह में मनाया जाना है झामुमो का 51वां स्थापना दिवस
गावां। गावां स्थित झामुमो प्रखंड़ कार्यालय में रविवार को झामुमो का 51वां स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड़ अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की जबकि संचालन मंसूर आलम ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रखंड़ के विभिन्न पंचायतों से दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हजारों की संख्या में 4 मार्च को गिरिडीह झंडा मैदान में पहुंचने की अपील पूर्व विधायक ने किया।
उन्होंने हेमंत सोरेन के द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
मौके पर युवा मोर्चा प्रखंड़ अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य सोनू कुमार, प्रदीप सिंह, एजाज अहमद, मंसूर आलम, विनय सिन्हा, पंकज सिंह, जयदेव सिंह, जमिला खातून, खुशीर्द आलम, इसरयाल अंसारी, सुरेश हेम्ब्रम, बसुदेव यादव सबदर अली, मो असलम, बजरंगी दास, गिरधारी दास, अजय कुमार, मुन्ना, बिसुन मुर्मू, इल्यास, जुलिश मुर्मू, यायुब उद्दिन, लालबिहारी यादव, मोइन युद्दीन समेत कई उपस्थित थे।