गावां से धनेता तक बनाई गई सड़क कुछ ही दिनों में टूट कर हुआ जर्जर
Last Updated on August 26, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के सामने गावां से धनेता तक जाने वाली सड़क बनने के कुछ ही दिनों बाद टूटकर जर्जर हो गया है।
बता दें ग्रामीण कि विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गावां से धनेता जाने वाली सड़क का निर्माण मेसर्स राजेंद्र कुमार मंडल द्वारा किया गया था। सड़क बनने में अभी दो से तीन वर्ष ही हुए हैं। सड़क की कुल लंबाई चार किलोमीटर है और ये सड़क टूट कर बर्बाद हो चुका है। सड़क में कई जगह गड्ढे बन गए हैं, जिसमें बरसात के दिनों में पानी भर जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व से ही ये सड़क टूटने लगा है। राहगीरों को गड्ढे से होकर गुजरना पड़ता है। बाईक और चार पहिया वाहन को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। वहीं सड़क पर दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है।
आपको बताते चलें कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाये जाने वाले किसी भी सड़क का देखभाल, उसका मरम्मती का जिम्मेदारी पांच वर्षों तक संवेदक का रहता है। लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने वाले इस सड़क को संवेदक या कोई अधिकारी देखने तक नहीं आते हैं।