महिला ने अंचल कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर पर तंग व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सीओ के सामने की पिटाई
Last Updated on July 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
महिला पर कानुन उल्लंघन की होगी कारवाई: सीओ
गावां। थाना क्षेत्र के एक महिला ने गावां थाना में आवेदन देकर गावां अंचल कार्यालय में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर मकसूद आलम पर तीन महीने से तंग और प्रताड़ित करने का आरोप लगाई है। जिसके बाद महिला ने मंगलवार को अंचल कार्यालय पहुंच कर उक्त कंप्यूटर ऑपरेटर को ऑफिस में सीओ के सामने पिटाई कर दी।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए महिला ने बताई की तीन माह पूर्व वह अंचल कार्यालय में जातीय और आवासीय बनाने गई थी। जहां पर उसकी मुलाकात कंप्यूटर ऑपरेटर मकसूद आलम से मुलाकात हुई। मकसूद ने पर आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया की इनके काम कराने के एवेज में छह हजार रुपए लिया और मोबाइल नंबर लिया। जिसके बाद प्रमाण पत्र बना कर देने के बाद उसके फोन पर उसका लगातार कॉल करके बात करने का दबाव बनाने लगा और बोलने लगा कि जो भी काम रहेगा सारा काम मुझ से करवाना। मैं तुम से प्यार करता हूं, तुम्हारे लिए मैं जान दे दूंगा, मेरा रूम में तुम आओ मैं तुमको प्यार करूंगा। कहा कि यदि मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हारा पुत्र को स्कूल से बाहर निकलवा दूंगा और किसी से ये बात बोली तो तुमको जान से मार दूंगा।महिला ने गावां थाना पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग कि है।वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर मकसूद आलम का पक्ष लेने के लिए कई बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने बार बार बाद में मिलने की बात बताया।
कहा कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी के पुत्र को स्कूल से बाहर निकलवा देगा और किसी से ये बात बोली तो उनको जान से मार देगा।
महिला ने गावां थाना पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग कि है।
सीओ ने कहा महिला पर कानुन उल्लंघन का होगी कारवाई, महिला के आरोपों की भी होगी जांच
सीओ अविनाश रंजन ने बताया कि उक्त महिला ने उन्हें अपनी शिकायत शनिवार को बताई थी। जिसके बाद उक्त महिला को मंगलवार को अंचल कार्यालय बुलाया गया था; लेकिन महिला के द्वारा उनके ऑफिस में उनके स्टाफ के साथ मारपीट और गाली-गलौज की है। अब उस महिला और उसके साथ आए पुरुष पर सबसे पहले कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद उसके मामले को जांच किया जाएगा।