पिहरा पुलिस पिकेट में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के साथ तीन दिवसीय पूजन हुआ संपन्न
Last Updated on January 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र स्थित पिहरा पुलिस पिकेट में तीन दिवसीय पूजन के साथ हनुमान प्राण प्रतिष्ठा हुआ संपन्न। मौके पर मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर वीरेंद्र टोप्पो एवं गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के द्वारा फीता काटकर एवं हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही भंडारा और हवन भी किया गया।
मौके पर मंदिर के पुरोहित सूर्यमणि पांडे ने कहा कि रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरे देश में धूमधाम से कलश यात्रा, झांकी और पूजा किया जा रहा है। जिसे देखते हुए प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है। वहीं मंदिर निर्माण कार्य में ग्रामीण एवं साहू समाज और पुलिस बल के जवान थाना प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का विशेष सहयोग रहा।
मौके पर इंस्पेक्टर वीरेंद्र टोप्पो, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, पिकेट प्रभारी कृष्णा महतो, हवलदार मनोज पासवान, गणेश दत्त पांडे, शशिकांत तिवारी, जानकी प्रजापति, सतीश कुमार, सुधीर यादव, आनंदी यादव, जयप्रकाश साव सहित क्षेत्र के सैकड़ो राम भक्त उपस्थित थे।