गावां में प्रशिक्षित सह आकलन सफल सहायक अध्यापक संघ का हुआ गठन
Last Updated on January 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रशिक्षित सह आकलन सफल सहायक अध्यापकों की बैठक प्रखंड अंतर्गत गदर पंचायत भवन के समीप सोमवार को आयोजित की गई। शिक्षक राज्य संघ के निर्देशानुसार गावां में संघ का प्रखंड स्तरीय गठन किया गया।
लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुए इस चुनाव में सर्वसम्मति से राजेश कुमार यादव को अध्यक्ष चुना गया। वहीं पंकज कुमार सिंह को सचिव, जितेंद्र चौधरी को कोषाध्यक्ष, बबलू यादव को उपाध्यक्ष, कामेश्वर मिस्त्री को उपसचिव, जय राम यादव को संघठनंत्री, अभिमन्यु कुमार को संयोजक, अजीत कुमार को लेखापाल, रामाशीष कुमार और प्रेमचंद यादव को मिडिया प्रभारी बनाया गया।
मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सहायक अध्यापकों की समस्याओं का निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने सरकार से आकलन पास प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों को नियमित करने व वेतनमान देने की मांग की।
इधर वेतनमान दिलाने की पुरजोर आंदोलन दिलाने की सचिव पंकज कुमार सिंह ने कही।मौके पर दीपक कुमार, मिथलेश कुमार, अजय कुमार शर्मा, नवल सिंह, बृजानंद शर्मा, दिनेश यादव, रेखा कुमारी, रेखा शर्मा, मनोज सिंह, जावेद अख्तर, रियाज उद्दीन समेत कई उपस्थित थे।