एमडीए के तहत सहिया व सेविका को दिया गया प्रशिक्षण
Last Updated on February 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रशिक्षण एमडीए कार्यक्रम 2024 के दवा प्रशासकों का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां सभागार में सहिया और सेविका को दी गई। जिससे एमडीए कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा सके।
सभी को प्रशिक्षण में बताया गया के दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोग से बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी लोगों को दवा का एकल सेवन कराना है। जिससे फाइलेरिया रोग का उन्मूलन किया जा सके।
प्रशिक्षण मोहम्मद कमर एमटीएस और शिशिर उपाध्याय, प्रमोद कुमार बीपीएम के द्वारा दिया गया।