आंधी और तूफ़ान से गिरा पेड़ गावां सेरूआ मुख्य मार्ग हुआ अवरुद्ध
Last Updated on June 1, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। शनिवार की दोपहर ढाई बजे आंधी और तूफान के कारण गावां- सेरूआ मुख्य मार्ग पर एक आम के बड़े पेड़ गिर जाने से आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बता दें कि तूफान इतने तीव्र गति से आई कि कई बड़े पेड़ गिर गए। वहीं पेड़ के चपेट में आने से बिजली की तार भी टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया और कई बांस के पौधे भी अलग-अलग जगहों पर बिजली के तार पर आ गिरे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कहीं जान माल की नुकसानी नहीं हुई है I बिजली विभाग भी तत्परता दिखाते हुए बांस को हटाने और तार को जोड़ने में लग गए और कुछ ग्रामीण पेड़ को भी रास्ते से हटाने के उपाय में लग गए ताकि आने जाने वालों को परेशानी ना हो।