उमंग फाउंडेशन व पुलिस ने चलाया वाहन जागरूकता अभियान
Last Updated on February 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना मोड़ में सोमवार को गावां पुलिस व उमंग फाउंडेशन के द्वारा वाहन जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें परीक्षार्थियों को ट्रैफिक नियम पालन करने और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की गई।
यहां बता दें कि गावां में इन दिनों नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की घटना में काफी वृद्धि हुई है। अभी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा चल रही है जिसमें शामिल होने बड़ी संख्या में नाबालिग अपने वाहनों से पहुंच रहे है। इनके द्वारा धड़ल्ले से तेज रफ्तार में वाहन चलाया जाता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी को लेकर पुलिस ने उमंग संस्था के सहयोग से वाहन जागरूकता अभियान चलाया।
मौके पर गावां पुलिस के अधिकारी, पुलिस जवान के साथ जिप सदस्य पवन चौधरी, फाउंडेशन के सचिव पिंटू शर्मा, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।