चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने पुलिस से लगाई गुहार
Last Updated on April 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र के माल्डा पांडेडीह में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर ग्रामीणों ने गावां पुलिस से गुहार लगाई है।
विगत दिनों उक्त गांव निवासी संतोष पांडेय का होंडा बाइक की चोरी हो गई थी। घटना के बाद बाइक बरामदगी को लेकर गावां थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था; लेकिन बाइक बरामद नहीं होने पर शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों में पुनः गावां थाना में आवेदन देकर गांव में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कि है। कहा कि विगत महीनों से गांव से कभी सोलर लाइट तो कभी मोटर पंप की चोरी होते रहा है। चोरी की सूचना आवेदन के माध्यम से थाना को दिया गया था; लेकिन अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका मनोबल काफी बढ़ गया और आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
ग्रामीणों ने गावां पुलिस से क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने और चोरों को पकड़ने की मांग की है।