विद्यालय प्रबंधन समिति चुनाव का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार
Last Updated on July 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत अमतरो में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अमतरो का विद्यालय प्रबंधन समिति चुनाव का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बहिष्कार कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां के स्कूल का भवन नहीं रहने के कारण सभी बच्चें पढ़ने के लिए सांढा स्कूल जा रहे हैं। जहां पढ़ने के साथ-साथ आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। बच्चें गावां सतगावां मुख्य सड़क से होकर आना जाना करते हैं। बच्चें आने-जाने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। ग्रामीणों ने प्रबंधन समिति चुनाव का बहिष्कार करते हुए कहा कि जब तक स्कूल का भवन का निर्माण नहीं होगा तब तक प्रबंधन समिति का चुनाव नहीं होगा।
उन्होंने ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीईईओ को देकर प्रबंधन समिति चुनाव का बहिष्कार किया है।आवेदन में संदीप रजवार, शंभू राजवंशी, अरविंद राजवंशी, पिंकी देवी, कमला देवी, विनोद रजवार, पार्वती देवी, मालो देवी, नीतू देवी, मीना देवी, विनोद रजवार समेत कई लोगों का हस्ताक्षर है।