पुरणकी आहार स्थित शिव मंदिर के अंदर पानी प्रवेश को लेकर ग्रामीणों ने किया बैठक
Last Updated on July 11, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। गावां के पुरनकी आहार स्थित शिव मंदिर में मिट्टी के जमाव के कारण मंदिर के अंदर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसके कारण मंदिर की स्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा था। जल जमाव से मंदिर को नुकसान पहुंच सकता था। समस्या के निदान हेतु जिप सदस्य पवन चौधरी के नेतृत्व में गुरूवार को गावां पुरणकी आहार में ग्रामीणों की एक बैठक का अयोजन किया गया।

बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया की मंदिर के बगल से मिटी काट कर कुछ दिनों के लिए एक नाला बनाया जायेगा जहां से पानी का निकासी आसानी से हो जायेगी और जल जमाव की समस्या खत्म हो जायेगा।
मौके पर जिला जिप सदस्य पवन चौधरी, जितेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, टिंकू सिंह, मिथिलेश राम, भुट्टू राम समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।