नावाडीह में करोड़ों रुपए की पानी टंकी चालू होने के साथ ही चू रहा है पानी
Last Updated on August 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत मंझने ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत बनाई गई पानी टंकी की गुणवत्ता को लेकर अभी से सवाल उठने लगे हैं। नावाडीह में बनाई गई पानी टंकी में चालू होने के साथ ही लीकेज देखने को मिला है।
लीकेज के बाद ठेका कंपनी ने कैमिकल इस्तेमाल कर चू रहे पानी को रोकने का प्रयास किया; लेकिन टंकी से भारी मात्रा में पानी चू ही रहा है। वहीं पीएचईडी जेई जितेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी ट्रायल किया जा रहा है लिकेज ठीक कर लिया जाएगा व कहा कि लीकेज होना स्वाभाविक है। उनके द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है टंकी निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है। जबकि पानी तीन माह से मंझने, बिरने और पसनोर में सप्लाई दी जा रही है।
वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा पानी टंकी निर्माण में घोर अनियमितता बरती गई है, जिसके कारण चालू होते ही टंकी से पानी चुने लगा है। दोषियों पर कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा।
इधर पूर्व विधायक राजकुमार कुमार यादव ने कहा कि पानी टंकी निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है। जिला प्रशासन दोषी संवेदक और एई जेई पर जांच कर कार्रवाई करे। चालू होते ही टंकी से पानी लिकेज होना साफ दर्शाता है की निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है।
विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि पानी टंकी निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। दोषी संवेदक और संबंधित विभाग के अधिकारियों पर जिला प्रशासन जांच कर कार्रवाई करे। गुणवत्ताहीन टंकी निर्माण की शिकायत क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी से भी की जाएगी।