आम बजट 2025-26: तीन लाख लिमिट का किसानों को मिला नहीं लाभ, पांच लाख लिमिट का क्या फायदा: कृष्ण मुरारी शर्मा
Last Updated on February 1, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। बजट 2025-26 में केसीसी – किसान क्रेडिट कार्ड का लिमिट 3 लाख रू से बढ़ाकर 5 लाख रू तक किया गया। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि अब तक कितने किसानों को तीन लाख रू केसीसी लिमिट का लाभ मिला ? उन्होंने कहा कि लघु और सीमांत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं मिल पाता है।

महिला किसानों को केसीसी का लाभ नहीं मिल पाता जबकि कृषि का 90% काम महिलाएं करती हैं। कितने महिला किसानों को अब तक केसीसी लोन मिला ? सरकार योजना बनाती है और बजट का भी प्रावधान करती है। लेकिन ना योजना की समीक्षा होती है और ना ही मोनिटरिंग। जिसके कारण योजना धरातल पर नहीं उतर पाता है और जिस उद्देश्य से योजना बनाई जाती है वो उद्देश्य भी पूरा नहीं हो पाता है। यही कारण है कि आजादी के 77 साल बाद भी गरीबी हमारा पीछा नहीं छोड रही है। आज भी सरकार को 80 करोड गरीबों को राशन देना पड रहा है। ताकि लोग जिन्दा रह सके।

श्री शर्मा ने कहा कि अधिकांश बडे किसान तो खेती करने छोड दिए, बडे किसान अपनी खेती बटाईदारों को दे रखा है। लघु और सीमांत किसानों को पूंजी ( KCC ) मिलता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने किसानों का केसीसी माफ करने का भी काम किया है। कहा कि सरकार योजना बनाती है तो उसकी समीक्षा हो और उच्च स्तरीय मोनिटरिंग सिस्टम बने ताकि किसानों को योजना का लाभ मिल सके। बजट में जनविश्वास 2.0 के तहत ये प्रावधान किया गया है कि 100 कानून रद्द होगा लेकिन MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की बात फिर एक बार नहीं की गई। बजट से देश की एक बडी आबादी जो 70% किसानों की है वो ठगा महसूस कर रहा है।