गिरिडीह: आईसीटी इंस्ट्रक्टर के क्षमता विकास को लेकर 12 दिवसीय प्रशिक्षण का प्लस टू हाई स्कूल गिरिडीह में हुआ समापन
Last Updated on July 21, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार गिरिडीह ज़िले में आईसीटी योजना के अंतर्गत कार्यरत आईसीटी इंस्ट्रक्टर के क्षमता विकास करने को लेकर बारह दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्लस टू हाई स्कूल गिरिडीह में किया गया।
प्रशिक्षण का नेतृत्व SCHOOLNET INDIA LTD और जिला शिक्षा कार्यालय गिरिडीह के देख-रेख में संपन्न हुआ। गिरिडीह के डिजिटल एजुकेशन फैसिलिटेटर डीईएफ विशाल कुमार वर्मा ने बताया कि गिरिडीह ज़िले के आदर्श विद्यालय और एएमसी के अंतर्गत कुल 32 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। उन्होंने बताया कि इंस्ट्रक्टर के क्षमता विकास को लेकर आदर्श विद्यालय के इंस्ट्रक्टर को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में धनबाद से सौरभ दुबे, कोलकाता से बापी डिंडा, गिरिडीह से संतोष प्रमाणिक ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया।