मतगणना को लेकर गिरिडीह प्रशासन की तैयारी पूरी
Last Updated on June 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
एक नजर:
- मतगणना परिसर में बिना पहचान पत्र के प्रवेश वर्जित
- बाजार समिति पचंबा में प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना होगी शुरू
गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव 2024 के निमित्त मतगणना की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। इसमें प्रतिनिधियों को मतगणना के संबंध में चुनाव आयोग की ओर जारी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना संबंधित चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश की जानकारी दी। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 19 कोडरमा के लिए 19 टेबल और 24 राउंड, 20 बरकथा के लिए 21 टेबल तथा 24 राउंड, 28 धनवार के लिए 19 टेबल तथा 24 राउंड, 29 बगोदर के लिए 21 टेबल तथा 23 राउंड, 30 जमुआ के लिए 19 टेबल तथा 23 राउंड, 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए 19 टेबल तथा 21 राउंड में मतगणना किया जायेगा।
उन्होने कहा आप सभी संबंधित मतगणना एजेंट का फार्म 18 भरवाकर जमा कर सकते हैं, जिससे उनका पहचान पत्र ससमय बनाया जा सके। अगर किन्ही के पास पहचान पत्र नहीं पाया जाता है। उस स्थिति में उन्हें मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं दी जाएगी और जिस टेबल के लिए पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा, वह पहचान पत्र उसी मतगणना टेबल के लिए मान्य होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा अगर किसी भी परिस्थिति में नामित मतगणना एजेंट को हटाना है तो फार्म 19 भरकर जमा करेंगे।
वहीं उन्होने कहा कि गणन अभिकर्ताओं को मतगणना परिसर में पेन्सिल, पेपर, पेपर पैड के अलावे अन्य कोई सामग्री नहीं ले जा सकते है।
कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति, विशुनपुर, पचंबा में प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा इससे पूर्व सभी ससमय उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान मतगणना परिसर में किसी भी अभ्यर्थी, अभिकर्ता, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।