गिरिडीह: छठ पूजा समिति को मिला सम्मान
Last Updated on November 30, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से गुरुवार को भंडारीडीह रोड स्थित होटल संगम गार्डन में छठ पूजा समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और चेंबर के पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके बाद कुल 38 छठ घाटों के समितियों को छठ पूजा के दौरान बेहतर कार्य के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मेट्रोस गली छठ घाट को व्रतियों के लिए किए गए बेहतर सुविधा, शिव शक्ति घाट को बेहतर साज सज्जा, आदर्श नगर छठ घाट सीहोडीह को साफ सफाई अर्गाघाट छठ घाट और बुधवा आहर छठ घाट पचंबा को आकर्षक साज सज्जा बेहतर सुविधा के लिए सम्मानित किया गया। इस बाबत सदर विधायक ने बताया कि छठ पूजा समितियों को सम्मानित करने का कार्य किया गया। यह एक सराहनीय पहल है। इस तरह के समारोह से आने वाले समय में छठ पूजा समितियों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।
संयोजक अरविन्द कुमार ने बताया की छठ घाट समिति सम्मान समारोह पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज किया गया। इस दौरान कुल 38 छठ घाटों के समितियों को सम्मानित किया गया। आने वाले समय में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और बेहतर करने की कार्य करेंगा।
मौके पर अध्यक्ष राहुल बर्मन, सचिव विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोपाल भदानी, राजेश गुप्ता, धाम प्रकाश, मशरूर आलम, सिद्दीकी दशरथ प्रसाद, अरुण साव, संजय कुमार, दिवेन तिवारी, राहुल कुमार, सुदीप कुमार आदि मौजूद थे।