गिरिडीह उच्च विद्यालय के शिक्षक पर अज्ञात युवकों का हमला
Last Updated on January 6, 2024 by Gopi Krishna Verma
शिक्षक के सिर में गंभीर चोट, इलाज को अस्पताल में भर्ती
गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह उच्च के शिक्षक दंडधर रवानी के साथ कुछ अज्ञात युवकों ने मारपीट कर दिया। मारपीट में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है। शिक्षक का सर फट गया है उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया अचानक कुछ युवक आए और शिक्षक के साथ मारपीट कर फरार हो गए।
मारपीट करने वाले युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। शिक्षक दंडधर रवानी गोविंदपुर के रहने वाले हैं। वह कृष्णानगर में किराए के मकान पर रहते हैं तथा गिरिडीह उच्च विद्यालय में साइंस टीचर के पद पर पदस्थापित है।