गिरिडीह: सिहोडीह में आपत्तिजनक स्थिति में धराए महिला-पुरुष
Last Updated on January 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में
गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के नए पुल के समीप एक कमरे में शादीशुदा महिला और पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।
बताया गया कि महिला और पुरुष दोनों ही शादीशुदा हैं है और एक दूसरे से अवैध संबंध बनाए हुए हैं। कमरे में धराए पुरुष कि पत्नी ने बताया कि व्यक्ति कि आठ साल पहले ही शादी हो चुकी है और इसके दो बच्चे हैं। लेकिन लगभग दस महीने पहले पुरुष दूसरी स्त्री के साथ संबंध बनाए हुए हैं। वह स्त्री भी शादीशुदा है और पहले दो बार शादी कर अपने पति को छोड़ चुकी है और अपने 12 वर्षीया बच्चे को भी छोड़ दिया है।
आगे महिला ने बताया कि सिहोडीह नए पुल के समीप महिला कि मौसी का घर है जहां उस महिला ने व्यक्ति को बहला-फुलसा कर बुलाया और अपने साथ कमरे में बंद कर लिया और बहार से ताला लगा दिया।
मामले की खबर जब पुरुष की पत्नी को मिली तो उसने गांडेय से सिहोडीह आकर अपने पति से मिलना चाही; लेकिन जब उस महिला के घर वालों ने मिलने नहीं दिया तो उसने मदद के लिए प्रशासन से गुहार लगायी।
मौके पर मुफ्फसिल थाना एएसआई प्रमोद कुमार सदल बल पहुंचे और गेट का दरवाजा खोलकर महिला एवं पुरुष को बाहर निकला और दोनों को साथ लेकर चली गई। इस बाबत पत्नी ने बताया कि उस महिला ने पुरुष से संबंध तोड़ने के नाम पर लाखों की ठगी भी की है।