गिरिडीह: प्रेस क्लब के निःशुल्क हेल्थ कैंप में मेडिका के डॉक्टरों ने किया इलाज
Last Updated on May 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में आयोजित शिविर का उद्घाटन डॉ. विकास लाल व प्रेस क्लब के महासचिव अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया
FREE HEALTH CAMP: शनिवार को भगवान महावीर मेडिका अस्पताल रांची के सहयोग से गिरिडीह प्रेस क्लब ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
गोवर्धन लाल नर्सिंग होम गिरिडीह में आयोजित उक्त शिविर का उद्घाटन डॉ. विकास लाल व प्रेस क्लब के महासचिव अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में सौ से अधिक मरीजों का जांच व इलाज किया गया।
मेडिका के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित कुमार ने शिविर में आए मरीजों की जांच व इलाज की। उन्होंने हृदय को स्वस्थ्य रखने को लेकर कई जरूरी सलाह मरीजों को दी।
शिविर में आए मरीजों के लिए शुगर, बीपी व ईसीजी जांच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान टाइटन आई केयर की ओर से आधुनिक मशीनों से लोगों का नेत्र जांच भी किया गया।
शिविर को सफल बनाने में प्रेस क्लब के शाहिद रजा, श्रीकांत उज्जैन, विकास सिंह, सुरेंद्र यादव, मेडिका के वैभव कुमार, टाइटन आई केअर के नूर समेत गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।