गिरिडीह: कांग्रेस माइनॉरिटी सेल की बैठक में लोकसभा चुनाव में संगठन सशक्तिकरण पर चर्चा
Last Updated on February 21, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। बुधवार को गिरिडीह ज़िले के नया परिषद भवन में माइनॉरिटी सेल के जिला अध्यक्ष अहमद रजा नूरी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में संगठन सशक्तिकरण को लेकर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा माइनॉरिटी समाज के नेताओं के साथ की जा रही और अनदेखी के खिलाफ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कांग्रेस के सभी माइनॉरिटी समाज के नेता शामिल हुए और जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष और जिला कार्यकारी अध्यक्ष के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर किया।

मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के नदीम, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, जमुआ प्रखंड़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महसर इमाम, जमुआ प्रखंड़ बीस सूत्री अध्यक्ष जुनेद आलम,
माइनॉरिटी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बिलाल अहमद हुसैनी, आउटरीच सेल के सरफराज अंसारी, गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बंटी अली, जिला सचिव महबूब आलम, जिला सचिव सरफराज अहमद, रमजान अंसारी, छोटू खान, समेत दर्जनों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।