गिरिडीह: जिला तैलिक साहूसभा के द्वारा किया गया पौधारोपण
Last Updated on August 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस पचम्बा में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के तहत स्कूल में 25 छायादार वृक्ष लगाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि पूरा विश्व प्राकृतिक असंतुलन से जूझ रहा है। प्राकृतिक असंतुलन को दूर करने का सबसे कारगर उपाय पौधारोपण है।
जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू ने कहा कि प्राकृतिक असंतुलन को दूर करने के लिए हमारे समाज के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा तथा सभी लोगों से आग्रह भी किया जा रहा है कि वह पौधारोपण जरूर करें।
उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि हमारा समाज पहले भी पौधारोपण का कार्यक्रम किया है तथा आगे भी यह जारी रहेगा।
स्कूल के प्रधानाध्यापक केशव प्रसाद ने कहा कि आज हमारे स्कूल में साहू समाज के द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है। हम अपने स्कूल परिवार की ओर से साहू समाज को धन्यवाद देते हैं।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू, महासचिव धर्म प्रकाश, उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण कुमार साहू, नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश साहा, नगर सचिव मनीष गुप्ता, सुमित रंजन, शंकर साव, शंकर साहू, बालेश्वर साव स्कूल के बच्चे-बच्चियां सहित कई लोग उपस्थित थे।