गिरिडीह पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ एक को किया गिरफ्तार
Last Updated on March 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने पपरवाटांड़ में प्रेसवार्ता कर कहा कि कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा को गिरिडीह पुलिस ने चचघरा से दबोच लिया है।
वहीं गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और मोबाइल जब्त किया गया है। अपराधी की गिरफ्तारी जिला के जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा स्थित उसके पैतृक गांव से हुई है। इस पूरी कारवाई में गिरिडीह पुलिस के साथ कोडरमा पुलिस की टीम भी शामिल थी।
इस संबंध में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि अपराधी पप्पू शर्मा का पुराना अपराधिक इतिहास है।अपराधी के जमुआ थाना अंतर्गत चचघरा में छुपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के उपरांत खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई और कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि पप्पू शर्मा कोडरमा के तिलैया स्थित गांधी नगर में एक कुरियर कंपनी के ऑफिस में डकैती की घटना को अंजाम दे कर कुछ माह से फरार चल रहा था। जबकि उसके ऊपर गिरिडीह के अलग अलग थानों, हजारीबाग के इचाक थाना और कोडरमा के तिलैया थाना में डकैती, लूट, सुपारी किलिंग समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के बाद जमुआ थाना में उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कांड अंकित कर जेल भेजा जा रहा।