गिरिडीह: पांच साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
Last Updated on January 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से एक बार फिर 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में गिरिडीह पुलिस ने सफलता पाई है। पुराना पुलिस लाइन बरवाडीह से रविवार को इसकी जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी।
गिरफ्तार आरोपी में अब्दुल हालीम, मोहम्मद मिनहाज, पवन कुमार मंडल, सुजीत कुमार मंडल और प्रशांत मुरारी शामिल है। वहीं दो नामजद अभियुक्त की तलाशी पुलिस कर रही है।
पुलिस ने अपराधियों के पास से 6 मोबाइल फोन 25 सिम 5 एटीएम चार पैन कार्ड और आधार कार्ड व एक बाईक बरामद किया है। एसपी ने बताया कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जामजोरी में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहा है।
सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापेमारी कर पांचों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपने बयान में साइबर ठगी करने की बात स्वीकार की है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कर्मी बनकर लोगों को झांसे में लेकर ओटीपी पासवर्ड प्राप्त करता था। वहीं एसबीआई का फर्जी लिंक भेज कर भी ठगी करता था।
एसपी ने बताया कि विगत चार माह में 166 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 376 मोबाइल फोन और 439 सिम बरामद किया गया।