गिरिडीह पुलिस ने पांच साइबर अपराधी पकड़े
Last Updated on March 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एक बार फिर से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
इस बार पुलिस ने ऐसे पांच शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाकर ठगी करते थे। इसके अलावे ये सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बन कर और कुरियर सर्विस के नाम पर ठगी करता था।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में तिसरी थाना क्षेत्र के किशुटांड का निरंजन प्रसाद यादव, भंडारी निवासी मंटू कुमार, सचिन कुमार यादव, देवरी थाना क्षेत्र के साखो निवासी चन्द्रदेव कुमार राय और बिरनी थाना क्षेत्र के पाराटांड का अजीत यादव शामिल है। सभी साइबर अपराधियों को पुलिस ने तिसरी थाना क्षेत्र के कलवा नदी के समीप से गिरफ्तार किया है।
इन साइबर अपराधियों के पास पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, 13 सिमकार्ड, 01 बैंक पासबुक, 2 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड ओर 1 स्मार्ट वॉच बरामद किया है।
उक्त आशय की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी। बताया की प्रतिबिंम पोर्टल के माध्यम से यह सूचना मिल रही थी की कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिमकार्ड का प्रयोग कर लोगों को चुना लगा रहे हैं। इसी सूचना के बाद डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुनि ज्ञान रंजन, पुअनि गुंजन कुमार, पुनित कुमार गौतम, सअनि गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, साकेत वर्मा, जितेन्द्रनाथ, दामोदर प्रसाद मेहता को शामिल किया गया। टीम ने कलवा नदी के समीप छापामारी कर सभी पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी श्री शर्मा जे बताया की साइबर अपराध को पूरी तरह से खत्म करने तक पुलिस का यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।