गिरिडीह पुलिस ने नौ साइबर अपराधियों को दबोचा
Last Updated on February 12, 2024 by Gopi Krishna Verma
अपराधियों के पास से 25 मोबाइल, 28 सिम, 23 एटीएम, 17 पासबुक, 4 पेन कार्ड, 13 आधार बरामद
गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ 9 साइबर अपराधियों को दबोचा है।
सोमवार को पपरवाटांड़ कार्यालय में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। बताया गया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को सुचना प्राप्त हुई की विभिन्न थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी लोगों से ठगी कर रहें है। इसी के आधार पर टीम गठित कर डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कैलाश महतों, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरिक्षक ज्ञान रंजन कुमार पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार, सावन कुमार साहा, एएसआई संजय मुखियार, गजेन्द्र कुमार आरक्षी सौरभ सुमन, साकेत कुमार, जितेन्द्र नाथ महतो आदि के सहयोग से छापामारी करते हुए कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में चन्दन, मोती कुमार साहा, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अभिषेक कुमार मिश्रा, राजू मंडल, विकास कुमार मण्डल, सिराज, सिकन्दर कुमार राय एवं दीपक कुमार शामिल हैं।
इन लोगों के पास से 25 मोबाइल, 28 सिम, 23 एटीएम, 17 पासबुक, 4 पेन कार्ड, 13 आधार बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि ये यह सभी लोग वर्क फ्रॉम होम नौकरी का झांसा देकर ठगी करते थे। इसके आलावा ये लोग गुगल पर पंच किए हुए नम्बर पर कॉल करते हुए सेक्सटॉर्सन करने एवं स्कॉट स्पलायर बन कर पैसे की ठगी करते थे।