गिरिडीह: इलाज के दौरान प्रसुत महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Last Updated on March 6, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बुधवार को ज़िले के चैताडीह में संचालित जनता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला के मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जोरदार हंगामा किया।
बताया जाता है कि बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा जेरुवाडीह निवासी सरफ़राज़ की पत्नी खुशबू खातून को प्रसव पीड़ा के बाद बेंगाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। वहां से उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया। एक सहिया के सहयोग से उसे जनता हॉस्पिटल लाया गया था। जहां उसे बड़ा ऑपरेशन से बच्चा हुआ।
बताया गया कि प्रसव के दो दिन के बाद बुधवार को इसे गलत इंजेक्सन लगाने के बाद ताबियत बिगड़ गई और उसके बाद खुशबू खातून की मौत हो गई।
घटना से कोहराम मच गया। परिजनों ने जोरदार हंगामा किया। इस दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
मौके पर झारखंड़ मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज अहमद भी पहुंचे और परिजनों को दिलासा दिया। फरदीन इंतियाज़ अहमद हॉस्पिटल के संचालक से मुलाकात किया और बातचीत किया और हॉस्पिटल में ताला लगा देने की बात कही।
मौके पर पचबा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव, एसआई राजीव सिंह भी दल बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की।