जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगा गिरिडीह प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का आयोजन

0

Last Updated on June 19, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गिरिडीह प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का आयोजन जुलाई के पहले सप्ताह में किया जाएगा।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक नया परिषदन भवन में मंगलवार को आजसू जिलाध्यक्ष सह टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता गुड्डू यादव की अध्यक्षता में हुई।

बैठक गिरिडीह क्रिकेट जगत से जुड़े लोग एवं विभिन्न टीमों के कप्तान समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में गिरिडीह प्रीमियम लीग सीजन 4 के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया।

मौके पर उपस्थित लोगों के टूर्नामेंट को बेहतर ढंग से आयोजित करने को लेकर अपना राय दिया। वहीं इस दौरान पिछले वर्षों में आयोजन के दौरान हुई त्रुटियों को सुधार करने पर भी रायशुमारी की गई। गुड्डू यादव ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से जीपीएल का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी शानदार ढंग से इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

वहीं बैठक में उपस्थित भाजपा नेता कामेश्वर पासवान ने कहा इस बार के टूर्नामेंट में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद सीपी चौधरी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए पहुंचेंगे।

बैठक में मिथुन चंद्रवंशी, अमित पांडेय, आलोक रंजन, मंतोष श्रीवास्तव, इरशाद अंसारी, शम्स अंसारी, अमित कुमार साव, रवि राज सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *