गिरिडीह सदर प्रखंड पंचायत सहायक ने मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री दिपीका पांडेय को धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर कोवाड हटिया मैदान में किया बैठक
Last Updated on March 30, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिला अंतर्गत कोवाड हटिया मैदान में पंचायत सहायक संघ जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान एवं प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा के उपस्थिति में झारखंड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं पंचायती राज मंत्री दिपीका पांडेय तथा पंचायत सहायक प्रदेश संघ के अध्यक्ष मिथुन को मिडिया के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापन रखा गया जिसमें तमाम पंचायत सहायक मौके पर उपस्थित थे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत सहायक के लंबित मांगों का वर्तमान झारखंड सरकार द्वारा मांग पुरी की, वर्तमान सरकार को धन्यवाद ज्ञापन किया और उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक जो पुर्व में पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया गया और प्रोत्साहन राशि के जगह 2500 रूपया महिना सरकार ने मानदेय के रूप में तय कर दिया और एक साथ तीन माह का 7500 रूपया सभी पंचायत सहायक को पेमेंट कर दिया साथ ही साथ सभी पंचायत सहायक को अपने अपने पंचायत में सरकारी कार्यों को देख रेख के नियुक्त किया गया है। इस खुशी को पंचायत सहायक ने झारखंड मुख्यमंत्री व पंचायती राज विभागीय मंत्री दिपीका पांडेय को इजहार करने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव के माध्यम से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश मिडिया के माध्यम से भेजा हैं।
मौके पर जमुआ प्रखंड से विरिष्ठ साथी प्रदिप कुमार वर्मा, संतोष पाण्डेय, मुकेश कुमार, उमेश वर्मा, देवव्रत पांडेय, अनिल वर्मा, भुनेश्वर वर्मा, राजकिशोर कुमार, राजेश कुमार, जितेन्द्र वर्मा, मुस्ताक आलम, अनिता वर्मा एवं जयश्री वर्मा, अरूण, रामप्रसाद इत्यादि उपस्थित थे।