गिरिडीह: प्रतिबिंब एप से धराए छह साइबर अपराधी
Last Updated on January 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को ज़िले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। सभी को सिविल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से पुलिस ने 16 मोबाइल, 38 सिमकार्ड, 8 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 3 चेकबुक, 1 मोटर साइकिल आदि सामान बरामद किया है।
बताया पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई की अहिल्यापुर के पंचनटांड़ में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहें है।
सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठीत कर एसआई रौशन कुमार, गौरव कुमार, एएसआई गजेन्द्र कुमार, आरक्षी साकेत वर्मा, हवलदार सुरेश यादव आदि के सहयोग से छापामारी करते हुए अलग-अलग स्थानों से कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
इस संदर्भ में साइबर थाना कांड संख्या 4/2024 दर्ज करते हुए को जेल भेजने की प्रक्रिया की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में पंचनटांड़ का अभिषेक कुमार मंडल, सुनील कुमार मण्डल, धनबाद के अरवाटांड़ का सिधेश्वर मण्डल, सुरज कुमार मण्डल, निमियाघाट का दीपक साव और बंगाल के पुरुलिया का उज्जल सिंघा शामिल है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु बैंक कर्मी बनकर लोगों को झांसे में लेकर ओटीपी, पासवर्ड प्राप्त कर उनसे पैसे ठगी करते थे।