गिरिडीह एसपी ने पचंबा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को किया लाइन हाजिर
Last Updated on June 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह ज़िले के पचंबा थाना के थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को लाइन हाजिर हो गए हैं। पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को शनिवार को थाना से हटाकर इन्हे पुलिस लाइन भेज दिया है।
नरेश यादव के स्थान पर पचंबा के इंस्पेक्टर मंटू कुमार को नया प्रभारी थाना प्रभारी नियुक्त किया है।बताया गया कि नरेंद्र यादव पर कई गंभीर आरोप लगे है।वही थाने में उनका व्यवहार आम जनता और अपने जूनियर अधिकारियों के प्रति ठीक नहीं था। थाना में आने वाले लोगो से थानेदार नरेंद्र यादव सही तरीके से बात तक नहीं करते।
इस वजह से डीएसपी टू कौसर अली के रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने यह करवाई की। बताया जा रहा है कि एक विवादित जमीन के मामले में भी इन पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप था।