गिरिडीह: बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत
Last Updated on July 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह ज़िले मव गिरिडीह के सिहोडीह में बिजली की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया। सिहोडीह स्थित आशीर्वाद रिजॉर्ट के सामने काम करने के दौरान बिजली करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
घटना के बाद आशीर्वाद रिसोर्ट के आस पास चीख पुकार मच गई व काफी भीड़ हो गई। बताया गया कि आशीर्वाद रिजॉर्ट और उसके बाहर शादी समारोह के लिए सजावट का काम हुआ था। समारोह के बाद मजदूर रिजॉर्ट के बाहर गली में लगाया गया डेकोरेशन का सामान खोल रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजरे हुए बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में दोनों मजदूर आ गए। तार के संर्पक में आते ही बिजली करंट से दोनों मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई।
मृतकों में धरियाडीह का रहने वाला आकाश कुमार और गरहाटांड निवासी अंशु कुमार शामिल है। घटना के बाद सदर अस्पताल में काफी संख्या में परिजनों और लोगों की भीड़ लग गई है। चारो ओर चीख पुकार मचा हुआ है। इधर मामले की सूचना मुफ्फसिल थाना पुलिस को दे दी गई है।