गिरिडीह का पहला योगा स्टूडियो योगकुलम् का हुआ उद्घाटन
Last Updated on February 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बुधवार को मारवाड़ी ब्राह्मण चेरिटेबल ट्रस्ट भवन ऑर्बिट होटल के पास में योगकुलम योगा स्टूडियो का विधिवत उद्घाटन गिरिडीह के समाजसेवी देवेंदर सिंह और मारवाड़ी ब्राह्मण चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव रामगोपाल पालीवाला ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
इसके बाद इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने पुलमावा में शहीद सभी वीरों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
फिर सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर योगकुलम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके बाद बच्चों ने योग डांस कर सभी का मन मोह लिया।
योगकुलम के अमित स्वर्णकार ने बताया की इस सेंटर में सभी उम्र के लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ जो बच्चे योग को खेल के रुप में खेलना चाहते है। उन्हें भी यहां आधुनिक और वैज्ञानिक रूप से खेल के लिए तैयार किया जाएगा।
इस सेंटर के दयानंद जैसवाल ने बताया की ये सेंटर योगकुलम लखनऊ से मान्यता प्राप्त है। यहां से योग शिक्षक की पढ़ाई भी कराई जाएगी और ये डिग्री भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होगा। जिससे सरकारी नौकरियों में जा सकेंगे।
आज के इस उद्घाटन समारोह में श्री गुरुनानक विद्यालय के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव कुवारजीत सिंह दुआ, प्रिंसिपल सपना कुमार, योगासन स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनीता कुमारी ओझा, सोनी शाहा, आकाश कुमार स्वर्णकार, सपना रॉय, पतंजली के जिला अध्यक्ष नवीनकांत सिंह, श्रेया घोषाल, रणधीर गुप्ता, परमेंद्र कुमार, आनंद चौरसिया, उत्कर्ष कुमार, मारवाड़ी ब्राह्मण चेरिटेबल संघ के सचिव रामगोपाल पालीवाल, योगकुलम के दयानंद जैसवाल, अमित स्वर्णकार, निरंजन कुमार उपस्थित थे।