GOOD NEWS: गिरिडीह के 20 सड़कों का निर्माण 32 करोड़ से
Last Updated on December 13, 2023 by Gopi Krishna Verma
सदर विधायक के पहल से गिरिडीह व पीरटांड़ के सड़कों का होगा कायाकल्प
गिरिडीह। सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से लगभग 32 करोड़ की लागत से गिरिडीह विधानसभा अंतर्गत गिरिडीह व पीरटांड़ के 20 सड़कों (लगभग 52 किमी) के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है l इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है l जल्द ही अब टेंडर की प्रक्रिया जारी होगी। विधायक के पहल से क्षेत्र में विकास का इतिहास लिखा जा रहा है। लोग जमकर उनकी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।