GOOD NEWS: बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित होंगे किसान, 2020 से बंद थी योजना
Last Updated on August 27, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार मंगलवार को समाहरणालय सभागार में कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला कोषागार पदाधिकारी के द्वारा किया गया। बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह जिला समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला कोषागार पदाधिकारी के द्वारा सभी संबंधित विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान प्रखंडवार विभिन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान जिले में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को तीव्र गति के साथ करने का सख्त निर्देश दिया गया एवं सभी पदाधिकारीगण एवं बजाज एलीयांज के प्रतिनिधि को निदेशित किया गया कि इस योजना के तहत सभी किसानों को लाभान्वित कराने हेतु वृहत पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाए।
बैठक के दौरान बजाज एलीयांज के प्रतिनिधि द्वारा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई एवं बताया गया कि इस योजना लाभ हेतु किसानों को नजदीकी प्रज्ञा केंद्र / समान्य सेवा केंद्र के माध्यम से निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज के साथ निबंधन कराने संबंधी जानकारी दी गई:
- आधार कार्ड।
- बैंक पासबुक की छायाप्रति।
- भूमि स्वामित्व संबंधी प्रमाण प्रपत्र।
- बटाई प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)।
- फसल बुआई का स्वसत्यापित प्रमाण-पत्र (अनु०-II)।
- वंशावली।
- मोबाईल नम्बर।
जिला कोषागार पदाधिकारी के द्वारा बीमा का कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया ताकि बीमा का लाभ अधिक-से-अधिक किसानों को दिलाया जा सके एवं योजना के उद्देश्य की प्राप्ति की जा सके।