गुड न्यूज: गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज का नैक में राज्य में प्रथम स्थान

0

Last Updated on March 15, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। नैक पीयर टीम के सर्वे के प्रथम साइकिल में गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज ने राज्य भर में अव्वल स्थान पाया है। नैक हेड क्वाटर बंगलौर ने सर्वे का परिणाम घोषित कर महाविद्यालय को मेल द्वारा इस बात की सूचना दी है। परिणाम के मुताबिक बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज ने 2.68 सीजीपीए अंक प्राप्त करते हुए B+ ग्रेड हासिल किया है।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, जोरावर सिंह सलूजा, विभा सोंथालिया अभिभावक विकास खेतान ने प्राचार्य डॉ. शालिनी खोवाला और आईक्यूएसी समन्वय हरदीप कौर समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मियों को बधाई दी है। इन्होंने महाविद्यालय परिवार को निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने कि शुभकामनाएं दी।

बताया गया कि बीते 04-05 फरवरी को नैक पीयर की टीम स्कॉलर बीएड कॉलेज पहुंची थी। जिसके बाद 15 मार्च को नैक हेड क्वाटर द्वारा परिणाम की घोषणा की गई। इस उपलब्धि पर कॉलेज परिवार में खुशी की लहर है। कॉलेज की प्राचार्य शालिनी खोवाला ने इस उपलब्धि को कॉलेज परिवार की मेहनत का नतीजा बताया है।

ज्ञात हो कि झारखंड़ की सभी विश्विध्यालय मिलाकर अबतक कुल 17 बीएड महाविद्यालयों ने NAAC Accreditation हांसिल किया, जिसमें विनोबा भावे विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त स्कॉलर बीएड महाविद्यालय ने 2.68 CGPA के साथ B+ ग्रेड प्राप्त कर अपना सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। NAAC ग्रेडिंग में स्कॉलर बी०एड० कॉलेज, गिरिडीह बनी झारखण्ड की सर्वश्रेष्ठ कॉलेज।
स्कॉलर बीएड महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने इस श्रेय को अपने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के समस्त प्रोफेसर, महाविद्यालय के निदेशक, NAAC कोऑर्डिनेटर, महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी, पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राओं को अर्पित किया और बताया कि उनके सहयोग के बिना ऐसी सफलता हासिल नहीं की जा सकती थी।
NAAC Accreditation में झारखंड़ में सर्वोच्च स्थान पाकर महाविद्यालय प्रबंधन एवं स्कॉलर की समस्त टीम हर्षित है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *