Good News:झारखंड राज्य फसल राहत योजना एवं मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना के लाभार्थियों को करें शीघ्र भुगतान: डीसी
Last Updated on February 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का भी दिया गया निर्देश
गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त गिरिडीह सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा झारखंड़ राज्य फसल राहत योजना एवं मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना के तहत रबी एवं खरीफ मौसम में जिले के किसानों द्वारा दिए गए आवेदन का सत्यापन एवं भुगतान संबंधित समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त गिरिडीह ने किसानों के फसल का सत्यापन एवं भुगतान यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में रबी के कुल 21003 किसानों एवं खरीफ के कुल 91279 किसानों के द्वारा आवेदन किया गया है।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, आईटी मैनेजर सहित कई संबंधित कर्मी उपस्थित थे।