गुड न्यूज: सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब मटियोसिंघा, बिरनी व भरकट्टा, गिरिडीह को मिला ₹25-25 हजार का अनुदान

0

Last Updated on September 28, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2024 के अवसर पर आर्डे हाउस, रांची में सोसायटी रेजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत निबंधित सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब मटियोसिंघा, प्रखंड़ बिरनी एवं सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब भरकट्टा, प्रखंड़ गिरिडीह को सरकार के सचिव, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखण्ड, रांची द्वारा संयुक्त रूप से 25000-25000 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।

इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला, गिरिडीह द्वारा बतलाया गया कि इस सहायता राशि से युवा खेलों में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध होंगे।

प्राप्त राशि का उपयोग प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने, उपकरण खरीदने और खेल सुविधाओं के विकास में किया जाएगा, जिसमें सभी ग्राम स्तर के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

गिरिडीह जिला में सभी ग्राम स्तर पर सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया जा चुका है तथा उक्त गठित क्लबों का सोसायटी रेजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत निबंधन का कार्य सभी प्रखंड़ स्तर पर नामित नोडल पदाधिकारी द्वारा तथा साथ ही जिला खेल कार्यालय, गिरिडीह से भी किया जा रहा है। क्लब के निबंधन से संबंधित समस्या होने पर प्रखंड़ स्तर पर नामित नोडल पदाधिकारी या जिला खेल कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *