जमुआ के हरला व प्रतापपुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न
Last Updated on December 23, 2023 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। प्रंखड़ के पंचायत सचिवालय हरला एवं पंचायत सचिवालय प्रतापपुर में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अबूआ आवास को लेकर आवेदन देने वालों की लंबी लाइन लग गई।
हरला पंचायत शिविर में मुखिया बेबी देवी व प्रतापपुर पंचायत शिविर में मुखिया नेमिया देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की संपन्न हुआ।

हरला पंचायत में प्रमुख मिष्टु देवी बीडीओ कमलेंद्र सिंहा, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, जिला परिषद सदस्य पिंकी वर्मा, भाजपा के प्रमेश्वर यादव, सचिदानंद सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। शिविर में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा, सांसद प्रतिनिधी राजेन्द्र कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल गफुर अंसारी, सीओ संजय पांडे, सीआई जितेन्द्र कुमार अचल उपस्थित थे।